News

बांधाटोला में डॉ. भीमराव अंम्बेडकर जंयती मनाई गई

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बच्चों को फल और पौष्टिक आहार वितरण किया गया

मोहला संवाददाता : – योगेंद्र सिंगने

मोहला मानपुर:-

बांधाटोला में डॉ. भीमराव अंम्बेडकर जंयती मनाई गई


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय इकाई प्रदेश इकाई एवं जिला भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सौजन्य से 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक समरसता सद्भाव पखवाडा के तहत बांधा टोला के आंगनबाड़ी में भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधिवेत्ता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बच्चों को फल और पौष्टिक आहार वितरण कर उनके साथ खुशियां मनाई गई।और उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई

इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लखन कलामे मंडल महामंत्री कमल तापड़िया गोपाल उसारे बल्दू राम नुरेटी संतराम नेताम फकीर राम नुरेटी दिनेश कुमेटी शिवेंद्र कुमेटी देवेन्द कुमेटी रम्हन नुरेटी विमल कला में दीपक कला में मंगल तोप्पा हेमंत जयसवाल मंगल सिंह पप्पा मुकेश कुमार कुमेटीऔर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!