News

प्रकाश सोनकर बालोद ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में 462 लोगो ने की आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण

प्रकाश सोनकर बालोद ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में 462 लोगो ने की आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण

बालोद में चलाया गया महा सदस्यता अभियान,तीसरे विकल्प के साथ आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूती की ओर

बालोद (छत्तीसगढ़) :-

  • आम आदमी पार्टी बालोद इकाई ने बुधवार को महा सदस्यता अभियान चलाया,जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं ने केनोपी लगाकर पार्टी की विचारधाराओं को लोगो तक पहुंचाया,साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए,लोगो को पार्टी की विचारधारा सुनाया व सदस्यता दिलाई।

महा सदस्यता अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही लोगो ने अपने गांव,गली की समस्याओ को साझा करते हुए बताया की,गांव के स्कूलो में भवन जर्जर हो चुके है,तो कई गांव के लोगो ने बताया की शिक्षको की कमी के चलते बच्चो कि पढ़ाई नही हो पा रही है,कई गांव में अवि तक नल जल कनेक्शन नहीं है तो कई गांव में नाली निर्माण नही होने से गंदगी फैली हुई है,

कई जगह अस्पताल कि सुविधा नहीं है,कई गांव में अस्पताल तो है लेकिन सुविधाएं न होने के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ने जैसी कई समस्याएं लोगो ने साझा की,नई उम्मीद और विश्वास के साथ 462 लोगो ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण की।

बालोद ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सोनकर के नेतृत्व में महा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे प्रमुख रूप से महेंद्र साहु, चोवेंद्र साहु जिला सचिव,मधुसूदन साहु,बालक साहु,लोचन सिन्हा(लघुवनोपज अध्यक्ष),रोहित साहू(सर्कल इंचार्ज),हरप्रसाद निर्मालकर,गुमान साहु,किरण साहू, यसोदा नागवंशी,कमलेश्वरी नागवंशी,डोमेंद्र सोनकर,कुलदीप शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!