News

पेंशनरों ने अपने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सृजल साहू को सौंपा ज्ञापन। धरना प्रदर्शन पर पेंशनरों से मिले संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी

पेंशनरों ने अपने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सृजल साहू को सौंपा ज्ञापन। धरना प्रदर्शन पर पेंशनरों से मिले संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी

मोहला संवादाता :- योगेंद्र सिंघने

मोहला:-

सोमवार को छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन के मोहला इकाई के द्वारा जिला मुख्यालय मोहला में अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सृजल साहू को ज्ञापन सौंपा गया। पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पूर्णानंद नेताम के नेतृत्व में जिले के पेंशनर्स ने अपने मांगो को लेकर आवाज बुलंद किया।


☑️
पेंशनर्स अध्यक्ष पूर्णानंद नेताम तथा एस एस यादव ने कहा की केंद्र सरकार के पेंशनरों को दिए जाने वाले समय से, राज्य के पेंशनरों को राहत पेंशन 1 जनवरी व 1 जुलाई से दिया जाय। परिजनों को केंद्र के समान 1 जुलाई 2022 से 38% तथा 1 जनवरी 2023 से 42% राहत पेंशन स्वीकृत जाए ऐसे विभिन्न 10 मांग किया जा रहा है।


☑️
इस दौरान संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने पेंशनर्स को सामाजिक आवश्यकता बताया तथा हर्ष ध्वनि से उनका सम्मान कराया जिन्होंने अपने जीवन काल का पूरा समय सेवा में लगाया है उनके हम ऋणी है।
मंडावी ने गंभीरता से पेंशनर्स की बातों को सुना चूंकि वे स्वयं भी पेंशनर्स है उन्होंने प्रमुखता से सभी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।


☑️
इस दौरान जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस मोहला नोहरु राम कुमेटी, सुरजीत ठाकुर, कुमार कोरेटी, जवाहर बोगा तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!