News

तहसील साहू समाज ने भुनेश्वर साहू हत्याकांड के दोषियो को फांसी देने की मांग

तहसील साहू समाज ने भुनेश्वर साहू हत्याकांड के दोषियो को फांसी देने की मांग

डोंगरगांव संवादाता :- संतोष सहारे

डोंगरगाव :- तहसील साहू संघ द्वारा शक्ति घाट बिरनपुर मे भुनेश्वर साहू के निर्मम हत्या की कड़ी आलचना करते हुए घटना की निंदा की है। बर्बरतापूर्वक की गई हत्या के आरोपियो को फांसी की सजा देने की मांग की है तथा पीड़ित परिवार एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने, एक करोड़ रूपया मुआवजा देने तथा पीड़ित परिवार व गांव के निवासरत साहू समाज परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग संबंधी ज्ञापन राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ।

तहसील साहू संघ द्वारा पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपते हुए


इसके पूर्व तहसील साहू संघ भवन मटिया रोड डोंगरगाँव में समाजिक पदाधिकारियों ने शोक सभा आयोजित की जिसमें उक्त घटना की कड़ी निंदा की तथा घटना में मृत भुनेश्वर साहू की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर तहसील साहू संघ संरक्षक व पूर्व जिला महामंत्री-अमरनाथ साहू, हेमंत साहू तहसील अध्यक्ष, टिकेश साहू जनपद अध्यक्ष, मदन साहू जिला उपाध्यक्ष, धनराज साहू सचिव, राम प्रकाश साहू कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र साहू , सुंदर लाल साहू , कोमल साहू ,दयालु राम साहू, बिसनाथ साहू, लविंद्र साव, तिमेश साहू, अजय नाथ साहू, गोपाल दास साहू ,कौशल कुमार साहू नगर अध्यक्ष, हरेंद्र कुमार साहू, महेश साहू, मूलचंद साहू, शंभू राम साहू, परमा साहू , दयालदास साहू, देवेंद्र कुमार साहू, नूतन लाल साहू , ओंकार साहू, भानु साहू, रोहित साहू ,पोवादास साहू, रविंद्र साहू, रज्जा राणा आदि प्रमुख थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गौरीशंकर साहू ने दी

Back to top button
error: Content is protected !!