BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
मस्तूरी

कांग्रेस कमेटी मस्तुरी की ओर से लक्ष्मी भार्गव के जवाब देने के लिए सात दिन का नोटिस

रविन्द्र टंडन

मस्तुरीःएसीसी सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई जो दिनांक 03 नवम्बर को लोहर्सी ग्राम पंचायत में संपन्न हुआ था।क्षेत्रीय हितों के विपरीत मानते हुए जनसुनवाई का विरोध  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में अन्य प्रमुख कांग्रेसजनों ने किया था।जिसमें स्वयं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के उपाध्यक्ष लक्ष्मी भार्गव उपस्थित थे फलस्वरूप वह जनसुनवाई प्रशासन के द्वारा  स्थगित किया गया था।


जिसका विरोध दिनांक 15 नवम्बर को लक्ष्मी भार्गव ने लिखित रूप में जिला प्रशासन बिलासपुर को आसामाजिक तत्वों द्वारा विरोध करने का आरोप लगाते हुए पुनः जनसुनवाई कराने की अर्जी पेश किया।और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने लक्ष्मी भार्गव ने इस आशय पर टिप्पणी  किया गया।जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान में उदघृत प्रावधानों के अनुसार अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। लक्ष्मी भार्गव कांग्रेसियों पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी अध्यक्ष नागेंद्र राय द्वारा निर्देशित एवं अनुमोदन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी महामंत्री पुतन दुबे ने उन्हें नोटिस जारी किया है और कांग्रेसियों पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पुतन दुबे ने आपत्तिजनक बयान पर स्वतः संज्ञान लिया और कांग्रेस कमेटी मस्तुरी की ओर से लक्ष्मी भार्गव को जवाब देने के लिए सात दिन का समय देते हुए नोटिस दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!