पुलिस की निष्कीयता के कारण मस्तूरी में चोरों का बड़ रहा आतंक….
रविन्द्र टंडन
*मस्तूरी* /कहा जाता है की कानून के हाथ बहुत लंबे होते है जिसकी हाथो से कोई अपराधी बच नहीं सकता लेकिन जिस प्रकार मस्तूरी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बड़ रही है ऐसा लगता है मानो मस्तूरी पुलिस अपने हाथ लम्बा करना छोड़ कर मुठ्ठी बांध के बैठ गई है और साथ ही आंखों में पट्टी भी बांध लिए है, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद मस्तूरी पुलिस चुप्पी साधे बैठी है,
ऐसा लगता है मानो थाना प्रभारी फैजुल शाह के जाने के कुछ महीनो बाद से लोगो में पुलिस का डर हट सा गया, जिसके कारण मस्तूरी में चोरी डकैती की मामले बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है मस्तूरी थाना क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय हो गए है, आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।बावजूद मस्तूरी पुलिस कार्यवाही नही कर पा रही है। मानो ऐसा लगता है कि चोर पुलिस से काफी शातिर है।
दरसल मस्तूरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है,महीने भर में चोरी के 8 से ज्यादा मामले महीने बीत जाने के बाद महज एक ही कार्यवाही ऐसे में पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठना लाजमी है। वही मस्तूरी थाना से कुछ ही दूरी पर अवैध कबाड़ी दुकान संचालित है हो रहे है जहां कई बाईक और कार है जिन्हें टुकड़ो में काट कर बेचा जा रहा है पुलिस को जानकारी है उसके बाद भी भी कार्यवाही नही हो रही है।
क्षेत्र में बाईक चोरी भी लगातार हो रही है। हाल ही में 24 नवम्बर की रात 2:54 मिनट पर थाना से 150 मीटर की दूरी पर एक घर से बाईक की चोरी हुई है। घटना सी.सी.टीवी में कैद है और शिकायत कर्ता ने फुटेज भी पुलिस दिया है उसके बावजूद भी पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम है।
*पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान…*
प्रशिक्षुक सी.एस. पी. नूपुर उपाध्याय के आने के बाद लगातार चोरी की मामले बढ़ोतरी हुई है,बढ़ते चोरी के मामलो से उठ रहे सवाल,क्या पुलिस निष्क्रिय हो गई है ? या फिर अपने वर्दी का दबदबा नही बना पा रहे ? जिसके कारक चोरी जैसे घटना बढ़ती जा रही है।