BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
मस्तूरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र राय का, भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयान पर पलटवार

रविन्द्र टंडन

मस्तूरी- भाजपा के प्रदेश प्रभारी के बयान का कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया
छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव को लेकर सभी पार्टी सक्रिय हो गए है और आरोप प्रत्या रूप भी शुरू हो गया है इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का छत्तीसगढ़ दौरा था। और माथुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बयान दिया था कि “छत्तीसगढ़ के चुनाव को मैं चुनौती नही मानता हूँ”

जिस पर मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने पलटवार कर निशाना साधा है और कहा है कि – ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ को बहुत ही कम आंक रहे है,भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 65 प्लस सीट की बात कही थी और 14 सीटो पर आकर सिमट गई मैं दावा करता हु की इस बार 2023 की विधान सभा चुनाव में भाजपा 14 प्लस भी नही हो सके गा। यह छत्तीसगढ़ राज्य है गरीब,किसान, और सभी धर्म के लोग लोग भाई चारे और एकता के साथ रहे है यहां भाजपा का फुट डालो और राज करो कि नीति नही चलने वाला है 2023 की चुनाव से सब साफ हो जाये गा।

Back to top button
error: Content is protected !!