BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
पचपेड़ी

जब हाल ऐसा हो शिक्षक का, तो भविष्य क्या होगा बच्चो का…

रविन्द्र टंडन

मस्तूरी –  एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जिसमें पदस्थ शिक्षक बेखौफ स्कूल भवन में ही शराब पी रहा है और बेसुध हो जा रहा है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है और इस करतूत का खुलासा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत लोहर्सि के सबरिया डेरा के प्राथमिक शाला में 30 बच्चों की दर्ज संख्या है जिसमें 2 शिक्षक पदस्थ है जिसमें से सोनू राम साहू प्रभारी प्रधान पाठक है और दूसरा सुभाष चंद्र भारद्वाज शिक्षक हैं। शुक्रवार को शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज स्कूल के ही मध्यान्ह भोजन कक्ष में महुआ शराब दिनदहाड़े रूप से पी रहा था और किचन में खाना बना रही महिला से चखने के लिए दाल भी मांग रहा है।वहीं शनिवार को भी सुबह देखने को मिला शराब के नशे में धुत शिक्षक स्कूल प्रांगण में ही सो गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

इस घटना के बाद मौके पर ग्राम पंचायत लोहर्सि के सरपंच रंजित कुमार भानु को बुलाया गया। इस दौरान सरपंच रंजीत कुमार ने खुद शराबी शिक्षक के मोटरसाइकिल के डिग्गी को चेक किया तो उसमें भी कच्ची शराब और चखने का सामान बरामद किया गया।वहीं स्कूल में पढने वाले  बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वह टीचर आदतन शराबी है और रोजाना स्कूल में शराब पीकर आता है। जिससे छोटे-छोटे बच्चे शराबी शिक्षक से सहमे रहते हैं, जिसके कारण 30 बच्चों की संख्या वाले क्लास में केवल  10 से 12 ही बच्चे स्कूल आते हैं। बहरहाल शिक्षा के मंदिर में दिनदहाड़े शराब खोरी की घटना पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी। वहीं  इस पूरे मामले की वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की आंख खुली है और जांच कर शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कह रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!