दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से जा टकराई बाइक, घटनास्थल में ही युवक की मौत…..मल्हार चौकी क्षेत्र का मामला
रविन्द्र टंडन
मस्तूरी – थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा राइस मिल के पास खड़ी ट्रक से बाइक सवार के टकरा जाने से बाइक सवार की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मस्तूरी मरच्यूरी भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बकरकुदा स्थित राइस मिल के सामने ट्रक क्र.CG 12 S 3183 अंधेरे में खड़ी हुई थी। तभी रात 9,30 बजे के आसपास मस्तूरी तरफ से आ रहे बाइक सवार ने ट्रक को नही देख पाया और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल में ही मौत हो गई। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान ग्राम चकरबेढा अवासपारा निवासी राजेश घृतलहरे पिता रामनाथ घृतलहरे उम्र 42 वर्ष के रूप में की गई है।
घटना के दौरान रोड में चल रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मस्तूरी मरच्यूरी भेज दिया है। जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। वही घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाकरित ट्रक को जप्त कर आगे की जांच में जुट गई है।