BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
मस्तूरी

दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से जा टकराई बाइक, घटनास्थल में ही युवक की मौत…..मल्हार चौकी क्षेत्र का मामला

रविन्द्र टंडन

मस्तूरी – थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा राइस मिल के पास खड़ी ट्रक से बाइक सवार के टकरा जाने से बाइक सवार की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मस्तूरी मरच्यूरी भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बकरकुदा स्थित राइस मिल के सामने ट्रक क्र.CG 12 S 3183 अंधेरे में खड़ी हुई थी। तभी रात 9,30 बजे के आसपास मस्तूरी तरफ से आ रहे बाइक सवार ने ट्रक को नही देख पाया और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल में ही मौत हो गई। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान ग्राम चकरबेढा अवासपारा निवासी राजेश घृतलहरे पिता रामनाथ घृतलहरे उम्र 42 वर्ष के रूप में की गई है।

घटना के दौरान रोड में चल रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मस्तूरी मरच्यूरी भेज दिया है। जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। वही घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाकरित ट्रक को जप्त कर आगे की जांच में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!