बिलासपुर

डकैती का हुआ पर्दा फास… बिजली बिल संग्रहण केन्द्र में हुई थी लाखों की लूट

रविन्द्र टंडन

कल बिलासपुर में हुए डकैत का पर्दा फास,हथियार बंद बदमाशो ने बिजली ऑफिस से डकैती की  घटना को अंजाम देकर 13 लाख  33 हजार ले गए थे।

कल शाम तकरीबन 7 बजे बिलासपुर के दयालबंद स्थित बिजली आफिस से हथियार बंद बदमाशो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिसे बिलासपुर पुलिस ने 20 घण्टे के अंदर में सुलझा लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के मास्टर माईंड आरोपी पिंटू यादव ने 15 दिन पहले लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया था और रेकी करने के लिए बिजली ऑफिस जाया करता था।

ऑफिस के कर्मचारी पिंटू यादव पर शक नही कर पाते थे क्योंकि आरोपी ऑफिस में लाइन मैन के रूप में काम कर चुका था तभी जब पिंटू को पता चला कि आफिस में मोटा रकम जमा हो गया है उसे आज जमा करने वाले है तभी पिंटू और उसके 5 सहयोगी के साथ हथियार लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

लूट की पैसे को बिलासपुर के मधुबन शमसान घाट में बटवारा किया गया वही ऑपरेटर के पर्स और मोबाइल को नदी में फेंक दिया ताकि निशान न रह सके कोतवाली पुलिस और accu की टीम ने आरोपियो तक पहुच कर लूट की रकम 11 लाख 70 हजार बरामद कर आरोपियो की कब्जे से 2 तलवार,1 कुल्हाड़ी,2 चाकू,और एक पिस्टल बरामद किया गया वही सभी आरोपियो को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है

Back to top button
error: Content is protected !!