अवैध नशीली दवा खपा रहे सौदागर पर एसीसीयू का शिकंजा सकरी थाना क्षेत्र का मामला…एक आरोपी गिरफ्तार
रविन्द्र टंडन
बिलासपुर – न्यायधानी में नशे के बढ़ते कारोबार के बीच सोमवार को एसएसपी के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी पारुल माथुर को जानकारी मिली की मिनीबस्ती निवासी सौखी लाल यादव और बंटी गहरवार द्वारा नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है। यही नहीं जो बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को सकरी सौदा आवास पारा स्थित सौखी लाल यादव के घर में छुपा के रखें है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने एसीसीयू प्रभारी को छापेमारी करने निर्देश दिए। जहा एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा मिनी बस्ती निवासी आरोपी सौखी लाल यादव के कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन कुल 1400 नग ऐमपुल, एविल वायल कुल 300 नग कीमती 49,500 को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सकरी के सुपुर्द किया गया।