मुंगेली
मुरुम के परिवहन में लगे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी,इंजन में दबकर चालक की हुई दर्दनाक मौत
भुवनेश्वर बंजारे
लोरमी- थाना क्षेत्र के ग्राम भाठापारा निवासी शिवप्रसाद बंजारे ने दोपहर 12 बजे के आसपास लोरमी थाना उपस्थित होकर बताया कि आज सुबह मेरा लड़का धरम बंजारे उम्र 27 वर्ष स्वंय के ट्रैक्टर क्र. CG 15 DP 4560 को सुबह मुरुम ढोने के लिए पास के ही ग्राम बुधवारा गया हुआ था। सुबह करीब 11,30 बजे के आसपास बांध के पार में उपेक्षा पूर्वक चढ़ाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिसमे पुत्र धरम बंजारे की स्वयं की ट्रैक्टर इंजन में दबकर मौत हो गई।जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने ट्रैक्टर को हटा मृत युवक की शव को पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।