BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
बिलासपुर

सहकारी सोसाइटी के गोदाम से 52 बोरी खाद की चोरी….शातिर चोर अब बड़े वाहन लेकर घटना को दे रहे अंजाम, नही मिला सुराग..

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। चोरों की नजर सुने घरों के बाद अब दुकान और गोदामों में जा पहुंची है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरेली का सामने आया है। जहां खाद गोदाम से अज्ञात चोरों ने 52 बोरी खाद की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत समिति प्रबंधक ने हिर्री थाने में दर्ज कराई है। जहा ग्राम कुरेली निवासी दीपक सिंह ठाकुर जो की कुरेली में सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमाक 667 का संचालन करते है।

26 अक्टूबर को ग्राम कुरेली में स्थित खाद गोदाम को बंद कर घर चले गए थे। जब 27 अक्टूबर को गोदम पहुंचे तो देखा की गोदाम का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर गोदाम की जांच की तो पता चला कि गोदाम में रखे डी.ए.पी. खाद की 52 बोरी गायब थी। जिसकी कीमत करीब 45 हज़ार बताई जा रही है। इधर मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हिर्री पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!