BREAKING
- जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन…
छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष रात्रि कंबिंग गश्त अभियान, देर रात तक खुलने वाले दुकान संचालकों, होटल /ढाबा संचालकों व अन्य व्यापारियों को दी गयी हिदायतें..

बिलासपुर : आगामी त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए क़ानून व्यवस्था की दृष्टि से आपराधिक व असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने आज दिनांक 16.09.2022 को श्रीमती पारुल माथुर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में विशेष अभियान में तहत रात्रि 10 बजे से कम्बिंग गश्त कर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग किया गया।इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली , उप पुलिस अधीक्षक यातायात व शहर के सभी थाना प्रभारीगण ,थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग एवं यातायात के कर्मचारीगण दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों सहित शामिल हुए।

विशेष रात्रि कंबिंग गश्त के दौरान रूट निर्धारित कर फ़्लैग मार्च किया गया एवं समस्त चौक चौराहों पर चेकिंग कार्यवाही की गयी। यह अमला पुलिस लाइन से निकाल कर सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज़ चौक, तारबाहर चौक, रेल्वे स्टेशन ,मेगनेटो माल, महाराणा प्रताप चौक, मंगला चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, रिवर व्यू, कोतवाली चौक, तेलीपारा, अग्रसेन चौक , मगरपारा चौक, इंदू चौक, राजीव गांधी चौक, राजेंद्रनगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन में ख़त्म हुआ।इसके उपरांत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की गयी।

सम्पूर्ण गश्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत दी गयी, चौक पर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की गयी, बेतरतीब खड़ी दोपहिया व चारपहिया वाहनों को लॉक किया गया,शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एम॰वी॰ ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने से वैधानिक कार्यवाही की गयी।अभियान के दौरान संदिग्धों गतिविधियों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों की पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी।

बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का विशेष अभियान समय समय पर चलाया जाएगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!