छत्तीसगढ़

छलपूर्वक भूमि विक्रय पत्र निष्पादित कराने के मामले में 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही…

सूरजपुर : दिनांक 24.03.2022 को ग्राम बंजा निवासी दशमत कुशवाहा पति स्व. देवनाथ कुशवाहा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.01.22 को इसके गांव के गायत्री कुशवाहा व अन्य 2 व्यक्ति के द्वारा इसे जीभ का ईलाज करा देंगे कहकर सूरजपुर लाए, लाने के बाद घुमाते रहे इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय सूरजपुर ले गए बोले की तेरे जमीन का रिकार्ड भी गलत हो गया है सुधरवा देते है, मना करने पर बोले कि रिकार्ड सुधर जायेगा तो तुम्हारा जमीन सुरक्षित रहेगा। तीनों के द्वारा झांसे में लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में ले जाकर मेरे स्वामित्व की 0.69 हेक्टेयर भूमि को धोखाधड़ी कर गायत्री कुशवाहा के नाम पर बिक्री पत्र निष्पादित करा लिए। भूमि बिक्री की जानकारी मिलने पर नामातंरण पर रोक के लिए आवेदन दिया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 134/22 धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपीगण फरार थे।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी गायत्री कुशवाहा पति सत्यनारायण कुशवाहा उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बंजा, चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, महिला आरक्षक पार्वती मिंज, महिला आरक्षक चन्द्रा भास्कर, सहोदरा राजवाड़े व आरक्षक बृजभवन, रवि पाण्डेय रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!