छत्तीसगढ़

ओडिसा राज्य से राजस्थान अवैध गांजा तस्करी करते 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफतार…

महासमुन्द : दिनांक दिनांक 10.09.2022 को ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ09 CB 0077 आते दिखा जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम कुंज बिहारी पंकज पिता राधेश्यामपंकज उम्र 35 साल सा0 फतेहपुर थाना व जिला बारां (राजस्थान) , तथा सामने बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित मेहरा पिता घासीलाल मेहरा उम्र 30 साल सा0 वार्ड नं0 09 झालावाड थाना व जिला झालावाड (राजस्थान), का रहने वाला बताये

उक्त कार के पिछे डिक्की में सफेद रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं दोनो व्यक्तियो का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर बोरी में गांजा रखना बताये कि आरोपियों के कब्जे से 1. एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा समरसशुदा नमीयुक्त 22 किलो ग्राम किमती 4,40,000 रूपये, 2. . एक नग वाहन कार सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ09 CB 0077इंजन नंबर D13A1403330 चेचिस नंबर MA3FSEB1S00260353 पुरानी इस्तेमाली किमती करीब 500000 रूपये, 3. दो नग टच स्क्रीन मोबाई किमती 10000 रूपये , तथा दोनों आरोपीयों के कब्जे से 1270 रूपये, जुमला कीमती 951270 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!