छत्तीसगढ़

रायपुर : राहगीरों से मोबाईल पर्स छीनने वाले 02 लड़के चढ़े पुलिस के हत्थे, बाईक के पीछे लिख रखा था, मुझसे दूर रहना, मैं नशे में हू जिससे हुई वाहन की पहचान..

रायपुर : दिनांक 10.09.2022 को उरला पुलिस पार्टी टाउन भ्रमण पर थी। तभी मुखबीर सूचना मिली कि दो लड़के जो सिंघानियॉ चौक के पास खड़े है, और लूटपाट किये हुये मोबाईल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है।

उनके मो.सा. में नंबर नहीं है, पीछे मडगार्ड पर ‘‘मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हॅंू’’ लिखा हुआ है। पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर गई। उन लड़कों से बात करने के लिये जैसे ही पुलिस उनकी ओर बढ़ी ,दो लड़के उसी मो.सा. में जिसमें पीछे की तरफ ‘‘मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हॅंू’’ लिखा हुआ था, भाग खडे़ हुये। उनको भागता देख पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया और आखिरकार सरोरा चौक के पास उन्हें पकड़ लिया गया। थाना लाकर उनसे पूछताछ की गई। उन्होनें स्वीकर किया कि वे लोग रास्ते चलते लोगों से लूटपाट करते है और उनके पास इस वक्त पॉंच मोबाईल रखे हुये है। जिसे वे लोग बेचने के लिये ग्राहक ढूॅढ़ रहे थे। आरोपियों से पॉंच अलग-अलग वारदातों में लूटा गया मोबाईल एवं एक मोटर सायकल इस्त.क्र. 19/22 धारा 41(1$4) जॉफौ/379,34 भादवि के तहत् जप्त किया गया है। लूट तथा चोरी के अन्य मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!