छत्तीसगढ़

जशपुर : रोड किनारे खड़ी प्लेटिना मोटर सायकल की चोरी करने वाले आरोपीगण को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

जशपुर : प्रार्थी घनश्याम यादव निवासी चुल्हापानी ने दिनांक 08.07.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के दिन में करीब 11ः00 बजे यह ग्राम रजौटी में एक ग्रामीण के घर के बाहर रोड किनारे अपनी मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.क्यू. 6114 को खड़ा कर खेत तरफ गया था कुछ देर बाद वापस आकर देखा कि इसके मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दलेश्वर राम एवं परमेश्वर राम मिलकर उक्त मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दिये हैं, सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये रेड कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये तथा आरोपी दलेश्वर राम के कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल प्लेटिना एवं परमेश्वर राम से उक्त मोटर सायकल का नंबर प्लेट को जप्त किया गया। आरोपी *1-दलेश्वर राम उम्र 20 साल निवासी पण्डरीपानी हर्राटोली थाना नारायणपुर एवं 2-परमेश्वर राम उम्र 20 साल निवासी हर्राडांड़ जखाटोली थाना कुनकुरी* को दिनांक 07.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!