
37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ
मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी जिले में आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ भव्य एवं जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम के साथ किया गया। यह सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (भा.पु.से.) द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मोहला श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में तथा यातायात प्रभारी श्री शेषनारायण देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा आयोजन संपन्न कराया गया।
अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने यातायात नियमों के पालन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणाम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “नशे में वाहन चलाना जानलेवा है, यातायात नियमों का पालन ही जीवन की सुरक्षा है।”
कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकगण, शहर के गणमान्य नागरिक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं यातायात सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता गीत की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर






मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी शहर एवं जिले के हाट-बाजारों व कस्बों के लिए रवाना किया गया। यह रथ ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करेगा।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में यातायात पुलिस आरक्षक द्वारा यमराज की वेशभूषा धारण कर आमजन को यह संदेश दिया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं तीन सवारी चलाना सीधे मौत को निमंत्रण देना है। बैनर-पोस्टरों के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लर्निंग लाइसेंस शिविर भी आयोजित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर का लाभ उठाकर अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाएं तथा यातायात नियमों का पूर्ण पालन कर स्वयं व दूसरों के जीवन की रक्षा करें।
मानपुर से जिब्राइल खान की रिपोर्ट