3जनवरी 2026कोसरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोहला का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न।

3जनवरी 2026को गौरीशंकर खंडेलवाल शिक्षण समिति व शाला परिवार के तत्वावधान मे रिश्तों की डोर एहसास अपने पन का वार्षिकोत्सव 2026 सामारोह का भव्य आयोजन किया गया।।
भारत माता की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में इन्द्र शाह मंडावी, श्रीमति बुंदा वर्मा, श्रीमती अभिलाषा मेश्राम, गजेन्द्र पुरामे, पीला लाल देशमुख,
व अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों को श्री फल व मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।
श्रीमती नर्मदा देवी खंडेलवाल माता जी की 15वीं पुण्य तिथि खंडेलवाल परिवार के द्वारा मनाया गया।
खंडेलवाल परिवार की ओर से
विद्यालय को1,11,1111रुपये भेंट की गई।
विधायक मोहला ने कहा कि, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जहां पर ज्ञान चरित्र संस्कार की शिक्षा दी जाती है।इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने अध्ययन कर बड़े बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर 5लाखरुपयेके नवीन भवन का लोकार्पण किया। 5लाखरुपये फर्नीचर, शौचालय प्रोजेक्टर के लिये देने की घोषणा की।
सभी आगंतुक अतिथियों ने कहा कि, यह विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, संस्कारो की पूण्य शाला है, जहां राष्ट्र निर्माण गढ़े जाते हैं। संस्कार की शिक्षा दी जाती है, ज्ञान और अनुशासन और राष्ट्र भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।













कार्यक्रम को, नारायण लाल खंडेलवाल, दिलीप सिगने ने संबोधित किया।मंच संचालन विद्यालय के आचार्य दीदियों ने आभार संजय जैन ने किया।
विद्यालय के 250छात्रो ने वार्षिकोत्सव में भाग लेकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव तांडव , नवदुर्गा, राम सिया राम, सिंदुर आपरेशन नशा एवं शिक्षा पर लघु नाटिका की सुन्दर प्रस्तुति दी।जिसे दर्शकों ने सराहा। संस्था द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के अंत में संस्था व समिति के पदाधिकारियों सदस्यों व गुरुजनों की सामुहिक फोटो ग्राफी की गई।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट *