Newsछत्तीसगढ़मोहला

श्रीमती नम्रता सिंह ने विभिन्न ग्रामों में राम चरित मानस महोत्सव समापन में की सहभागिता


श्रीमती नम्रता सिंह ने विभिन्न ग्रामों में राम चरित मानस महोत्सव समापन में की सहभागिता
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने पीड़िगपार, डूमरटोला, खमटोला एवं जोबटोला में आयोजित दो दिवसीय राम चरित मानस महोत्सव के समापन कार्यक्रमों में सहभागिता की।


उन्होंने कहा कि राम चरित मानस जीवन में त्याग, कर्तव्य, सेवा और मर्यादा का संदेश देता है। ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन समाज में सद्भाव, एकता एवं संस्कारों को सुदृढ़ करते हैं।
श्रीमती सिंह ने आयोजन समितियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के आयोजन सामाजिक एकजुटता को मजबूत करतें हैं और नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं।
सभी ग्रामों में भक्ति संगीत, मानस पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। अंत में उन्होंने समाज में शांति, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा की कामना की।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!