श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जंयती भड़ सेना मे मनाई गई

अंबागढ़ चौकी मंडल अंतर्गत बुथ भड़सेना स्थित अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती गरिमामय एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन अटल जी के विचारों एवं राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता एवं राष्ट्र को नई दिशा देने वाले दूरदर्शी नेता भी थे।



वक्ताओं ने उनके कार्यकाल में देश को मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों—जैसे राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना, विकास की नई सोच, सुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने—को याद किया। उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों, राष्ट्रभक्ति एवं जनसेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने उनके विचारों को आत्मसात करने तथा राष्ट्रहित में सदैव कार्य करने का संकल्प लिया। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।
चौकी से गजेन्द्र मंडावी की रिपोर्ट