Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026:पांचवे दिन जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

💥 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 :पाँचवें दिन जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

💥 मोहला में चित्रकारी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

💥 मानपुर में हेलमेट बाइक रैली, शासकीय लाल श्यामशाह कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत पाँचवें दिन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जिले में विविध जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (भा.पु.से.), जिला

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.सी. पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में सउनि. शेषनारायण देवांगन यातायात प्रभारी एवं टीम द्वारा यह अभियान संचालित किया गया।
इस अवसर पर मोहला में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मक कला के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट, यातायात संकेतों एवं सुरक्षित वाहन चालन से संबंधित प्रभावशाली संदेश दिए। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
वहीं थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक ब्रिजेश सिन्हा के द्वारा मानपुर में यातायात जन-जागरूकता हेलमेट बाइक रैली निकाली गई, जिसे आम नागरिकों में यातायात नियमों के पालन का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। रैली के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही शासकीय लाल श्यामशाह महाविद्यालय, मानपुर के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, नाबालिगों को वाहन न सौंपें तथा बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं।

मानपुर से जिब्राइल खान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!