
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद्–बजरंगदल का उग्र प्रदर्शन, मोहला में किया गया पुतला दहन
मोहला।
बांग्लादेश में हिंदू समाज के विरुद्ध लगातार हो रहे अत्याचार, निर्दोष हिंदू युवक दीपूचंद दास की निर्मम हत्या, महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार एवं कट्टरपंथी जिहादी तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंगदल द्वारा मोहला में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी कट्टरपंथी जिहादियों एवं यूनुस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का संज्ञान लेने की मांग की।
विहिप–बजरंगदल के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज को योजनाबद्ध तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंदिरों पर हमले, घरों में आगजनी, महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य और निर्दोष लोगों की हत्या जैसी घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं। दीपूचंद दास की हत्या ने संपूर्ण हिंदू समाज को आक्रोशित और व्यथित कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की जान–माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए तथा अत्याचार करने वाले कट्टरपंथियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, किंतु कार्यकर्ताओं के आक्रोश और नारों के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि हिंदू समाज पर हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट