पोषण शिक्षा और स्वास्थ्य को मिली मजबूती, 24नये आंगनबाड़ी केन्द्रों का शुभारंभ
पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य को मिली मजबूती, 24 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ
मोहला, 01 जनवरी 2026।
जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कुल 24 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया गया। इनमें मोहला परियोजना अंतर्गत 15 तथा मानपुर परियोजना अंतर्गत 9 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान 3 आंगनबाड़ी केंद्रों का विधिवत उद्घाटन कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया, जबकि शेष केंद्रों का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों से आत्मीय संवाद किया तथा उनकी पढ़ाई, खेलकूद और पोषण संबंधी जानकारी ली।





कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास की आधारशिला हैं। इन केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण एवं पूर्व-प्राथमिक शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए।
नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के शुभारंभ से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत बच्चों और महिलाओं को अपने ही गांव में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कुपोषण की रोकथाम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार तथा प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी, जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा बाई, रेणु टांडिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जिब्राइल खान, मानपुर