Newsछत्तीसगढ़मोहला

पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री की माताजी क् देवलोकगमन पर शोक संवेदना

पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री की माताजी के देवलोकगमन पर शोक संवेदना
मोहला/फरसागुड़ा।
पूर्व सांसद एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश कश्यप जी तथा छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी की पूज्य माताजी श्रीमती मनकी देवी कश्यप जी के देवलोकगमन पर शोक की लहर व्याप्त है।
इस दुःखद अवसर पर आज श्री संजीव शाह जी, पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव, फरसागुड़ा स्थित शोकाकुल परिवार के निवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत माताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर

अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। श्री शाह जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती मनकी देवी कश्यप जी एक धर्मपरायण, सरल एवं संस्कारवान व्यक्तित्व की धनी थीं। उनका जीवन समाज और परिवार के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनका जाना न केवल कश्यप परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री उमाकांत वाजपेई, जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के सह-सहसंयोजक, मोर्चा अध्यक्ष श्री चेतन साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
अंत में मां दंतेश्वरी से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकग्रस्त परिवार को इस कठिन समय में संबल एवं धैर्य प्रदान करें।

चौकी से गजेंद्र  मंडावी की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!