Newsछत्तीसगढ़मोहला

पूर्व सांसद अशोक शर्मा जी की स्वर्ण जयंती वैवाहिक वर्षगांठ एवं नीलू शर्मा जी के जन्म दिन पर भव्य अभिनंदन  कार्यक्रम सम्पन्न..

पूर्व सांसद अशोक शर्मा जी की स्वर्ण जयंती वैवाहिक वर्षगांठ एवं नीलू शर्मा जी के जन्मदिन पर भव्य अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न
मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी।
जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी में आज एक गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में माननीय पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा जी की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ (स्वर्ण जयंती) तथा पर्यटन मंडल के अध्यक्ष माननीय श्री नीलू शर्मा जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर शुभकामना एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिले के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित होकर दोनों सम्माननीय व्यक्तित्वों को हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई एवं दीर्घायु तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान व्यक्त किया गया तथा उनके सामाजिक, राजनीतिक एवं जनसेवा के योगदान को स्मरण किया गया।


कार्यक्रम में विशेष रूप से माननीय श्रीमती कमलेश सारस्वत बहन जी (प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा), माननीय विनीत कुमार शर्मा, माननीय अरुण यादव जी, श्री संतोष शुक्ला, श्री संदीप मेश्राम (जनपद सदस्य) सहित अनेक गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में दोनों नेताओं के उज्ज्वल भविष्य, निरंतर जनसेवा और समाज के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।
अपने संक्षिप्त संबोधन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा जी का सार्वजनिक जीवन प्रेरणादायी रहा है, वहीं पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा जी ने जिले में पर्यटन विकास को नई दिशा देने का कार्य किया है। ऐसे अवसर न केवल सम्मान का प्रतीक होते हैं, बल्कि संगठनात्मक एकता और आपसी सद्भाव को भी सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम सौहार्द, अपनत्व और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!