धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को व्यापारी संघ का पूर्ण समर्थन

धर्मांतरण के विरोध में ‘छत्तीसगढ़ बंद’ को अंबागढ़ चौकी व्यापारी संघ का पूर्ण समर्थन
अंबागढ़ चौकी।
धर्मांतरण के विरोध एवं जन-आवाज़ के समर्थन में ‘सर्व समाज छत्तीसगढ़’ द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को आहूत “छत्तीसगढ़ बंद” को अंबागढ़ चौकी व्यापारी संघ ने अपना ऐतिहासिक एवं पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। इस निर्णय से क्षेत्र के व्यापारियों में एकजुटता और सामाजिक चेतना का स्पष्ट संदेश देखने को मिल रहा है।
अंबागढ़ चौकी व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय लाटा ने इस संबंध में जारी अपने बयान में शहर के समस्त व्यापारी बंधुओं से इस बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एवं समाज के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब व्यापारी समाज को भी संगठित होकर मजबूती के साथ खड़ा होना होगा। यह समय केवल मौन दर्शक बने रहने का नहीं, बल्कि समाज और न्याय के पक्ष में स्पष्ट रुख अपनाने का है।
श्री लाटा ने आगे कहा कि यह बंद केवल एक व्यापारिक निर्णय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक अस्मिता और न्याय के पक्ष में लिया गया एक दृढ़ संकल्प है। व्यापारी समाज सदैव समाज की रीढ़ रहा है और जब समाज पर संकट आता है, तब व्यापारी वर्ग का दायित्व और भी बढ़ जाता है।










व्यापारी संघ ने नगर एवं आसपास के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे 24 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखें तथा ‘सर्व समाज छत्तीसगढ़’ के इस आंदोलन में अनुशासन, शांति और एकता के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि से दूर रहकर आंदोलन को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय स्वरूप प्रदान किया जाए।
व्यापारी संघ के इस समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि धर्म, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अंबागढ़ चौकी का व्यापारी वर्ग सजग, संवेदनशील और संगठित है। आने वाले समय में इस बंद का व्यापक प्रभाव क्षेत्र में देखने को मिल सकता है, जिससे सर्व समाज की एकता और आवाज को और अधिक मजबूती मिलेगी।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट