Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

चिखलाकसा, हल्बा तुम्हारी गढडोमी और कुड़ुमकसा में शक्ति दिवस का आयोजन

चिखलकसा, हल्बा कुम्हारी, गढ़डोमी और कुड़ूमकसा में शक्ति दिवस का आयोजन
सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश
मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी।
शक्ति दिवस के पावन अवसर पर मानपुर विकासखंड के ग्राम चिखलकसा एवं हल्बा कुम्हारी, औंधी विकासखंड के गढ़डोमी तथा मोहला विकासखंड के कुड़ूमकसा में हल्बा–हॉल्बी आदिवासी समाज द्वारा विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इन आयोजनों में समाज की समृद्ध परंपराएं, सांस्कृतिक विरासत और संगठनात्मक एकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति, युवा वर्ग और बच्चों की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिससे आयोजन और भी गरिमामय बन गया।
औंधी एवं मानपुर ब्लॉक के कार्यक्रमों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, साहू समाज अध्यक्ष मदन साहू, मंडल अध्यक्ष मानपुर प्रकाश मिश्रा, राजहंस मंडावी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण और विकास पर अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं मोहला ब्लॉक के ग्राम कुड़ूमकसा में शक्ति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रामायण पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता की कामना की गई। रामायण के आदर्शों के माध्यम से मर्यादा, अनुशासन और मानवीय मूल्यों का संदेश दिया गया।
शक्ति दिवस जैसे आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने के साथ-साथ नई पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक स्वाभिमान को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं। आयोजन की सफलता के लिए हल्बा–हॉल्बी समाज के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं।

मानपुर से जिब्राइल खान की रिपोर्ट ।

Back to top button
error: Content is protected !!