ग्राम डोमीकला में खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर अयोजित

ग्राम डोमीकला में खंड स्तरीय जन* समस्या निवारण शिविर आयोजित
विभागीय स्टालों से मिली योजनाओं की जानकारी, पात्र हितग्राहियों को लाभ*
मोहला, 01 जनवरी 2026।
जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड मानपुर अंतर्गत ग्राम डोमीकला में खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी ने कहा कि ऐसे शिविर आमजन को योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। वहीं कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, योजनाओं का लाभ लेने, यातायात नियमों का पालन करने एवं जाति प्रमाण पत्र संबंधी आवश्यक जानकारी दी।



शिविर में पात्र हितग्राहियों को आइस बॉक्स, मछली जाल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन तथा तिरंगा स्व-सहायता समूह को ऑटो की चाबी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से एक ही मंच पर समस्याओं के समाधान से आमजन को राहत मिला।
मानपुर से जिब्राइल खान की रिपोर्ट