Newsछत्तीसगढ़मोहला

ग्राम कुदुरघोडा में मानस तिहार का भव्य समापन समारोह समपन्न

ग्राम कुदुरघोडा में मानस तिहार का भव्य समापन समारोह संपन्न
कुदुरघोडा। ग्राम कुदुरघोडा में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा के प्रतीक मानस तिहार का समापन समारोह अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सम्माननीय श्री दिलीप वर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता तिलक सोरी जी, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी, जनक सोनवानी जी, चंद्रप्रकाश दखने जी सहित भाजपा के ग्राम स्तर के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान मानस मंडली द्वारा श्रीरामचरितमानस के सस्वर पाठ, भजन-कीर्तन एवं चौपाइयों की प्रस्तुति दी गई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने राम नाम के जयघोष के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानस तिहार हमारी सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का माध्यम है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को संस्कार और परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता तिलक सोरी जी ने कहा कि ग्राम स्तर पर इस प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारा, सद्भाव एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
मंडल अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी ने भी अपने संबोधन में आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानस तिहार जैसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं।
समापन अवसर पर अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ मानस तिहार का विधिवत समापन किया गया।
समस्त ग्रामवासियों, आयोजन समिति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं स्मरणीय रहा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!