खडगांव एवं औंधी में नवनिर्मित तहसील भवनों का विधिवत शुभारंभ
खड़गाँव एवं औंधी में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवनों का विधिवत शुभारंभ
नववर्ष पर जिले को मिली प्रशासनिक मजबूती, आमजन को होगी बड़ी राहत
मोहला, 1 जनवरी 2026।
नववर्ष के अवसर पर जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत खड़गाँव एवं सुदूर वनांचल क्षेत्र औंधी में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवनों का विधिवत शुभारंभ किया गया। इन नवीन तहसील कार्यालयों के प्रारंभ होने से आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों में सुगमता मिलेगी तथा जिले की प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
विशेष रूप से जिला मुख्यालय से दूर स्थित सुदूर वनांचल क्षेत्र औंधी के निवासियों के लिए तहसील कार्यालय का शुभारंभ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को अब राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
खड़गाँव तहसील कार्यालय का उद्घाटन स्कूली छात्रा कुमारी नेहा द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर खड़गाँव तहसील में 6 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण करते हुए नवीन भवन से शासकीय कार्यों की औपचारिक शुरुआत की गई।
वहीं औंधी तहसील कार्यालय का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी एवं जनप्रतिनिधि श्री दिलीप वर्मा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं रिबन काटकर किया गया। शुभारंभ अवसर पर औंधी तहसील में 7 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र, 2 किसानों की ऋण पुस्तिका, 2 किसानों के फौत नामांतरण एवं धारा 115 अंतर्गत लघु सुधार से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। पहले ही दिन आमजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों के समाधान से नवीन तहसील कार्यालयों की उपयोगिता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस अवसर पर औंधी तहसील कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य मानपुर श्रीमती पुष्पा बाई, श्रीमती रेणु टांडिया, अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. ध्रुव, जनप्रतिनिधि श्रीमती कंचन माला भूआर्य, श्री हरिराम, श्री जटा शंकर मिश्रा, श्री मानूराम, श्री संतोष कोटपारिया, श्री नैयन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।

नवीन तहसील खड़गाँव एवं औंधी : प्रशासनिक एवं राजस्व विवरण
तहसील खड़गाँव अंतर्गत 1 राजस्व निरीक्षक मंडल के तहत 7 पटवारी हल्के कार्यरत हैं। तहसील क्षेत्र में कुल 35 ग्राम एवं 15 ग्राम पंचायतें स्थित हैं। तहसील की कुल जनसंख्या 19,807 तथा कुल रकबा 16,571.108 हेक्टेयर है। क्षेत्र में कोई भी विरान अथवा डुबान ग्राम नहीं है। यहाँ 10 कोटवार, 21 पटेल एवं 5,545 कृषक पंजीकृत हैं।


तहसील औंधी अंतर्गत 1 राजस्व निरीक्षक मंडल के तहत 6 पटवारी हल्के शामिल हैं। तहसील क्षेत्र में कुल 50 ग्राम एवं 13 ग्राम पंचायतें हैं। कुल जनसंख्या 21,349 एवं कुल रकबा 20,802.669 हेक्टेयर दर्ज है। तहसील क्षेत्र में 2 विरान ग्राम हैं, जबकि डुबान ग्राम शून्य हैं। यहाँ 10 कोटवार, 22 पटेल एवं 3,750 कृषक पंजीकृत हैं।
नववर्ष के अवसर पर खड़गाँव एवं औंधी तहसील कार्यालय भवनों का शुभारंभ जिले में प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण एवं जनसेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम माना जा रहा है।
मानपुर से जिब्राइल खान की रिपोर्ट