ऊंचापुर में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, माननीय संजीव शाह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

ऊंचापूर में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, माननीय संजीव शाह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
मानपुर।
मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तेरेगांव के आश्रित ग्राम ऊंचापूर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री संजीव शाह जी (पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव) उपस्थित रहे। उनके आगमन पर ग्रामीणों एवं आयोजकों द्वारा पारंपरिक रूप से आत्मीय स्वागत किया गया।

समापन अवसर पर फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। माननीय श्री संजीव शाह जी ने फाइनल मैच की विजेता टीम को 10,000 रुपये नगद प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखकर अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र की पहचान भी सशक्त होती है।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री धरमू भुआर्या जी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आदिल खान जी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री चेतन साहू जी, भाजपा कार्यकर्ता श्री गजेंद्र मंडावी जी, जनपद पंचायत सदस्य श्री मंगतू राम कोमरे जी, ग्राम पंचायत के सरपंच उसारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खेल प्रेमी एवं युवा उपस्थित रहे।
अंत में अतिथियों ने आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों के उत्साहपूर्ण जयघोष के साथ हुआ।
मानपुर से जिब्राइल खान की रिपोर्ट