अम्बागढ़चौकी उपकेन्द्र में विधुत क्षमता विस्तार का महत्वपूर्ण कार्य समपन्न

अंबागढ़ चौकी उपकेंद्र में विद्युत क्षमता विस्तार का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न
1.48 करोड़ की लागत से 3.15 MVA का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित, 52 ग्राम होंगे लाभान्वित
अंबागढ़ चौकी, 06 जनवरी 2026।
क्षेत्र में लगातार बढ़ती विद्युत मांग को ध्यान में रखते हुए अंबागढ़ चौकी विद्युत उपकेंद्र में आज एक महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उपकेंद्र में 3.15 MVA क्षमता का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया, साथ ही पूर्व से स्थापित 5 MVA ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट कर सफलतापूर्वक चार्ज किया गया।
इस संपूर्ण परियोजना पर कुल 1.48 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस क्षमता विस्तार से लगभग 13,560 उपभोक्ता एवं 52 ग्रामों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ने से क्षेत्र में लोड संतुलन बेहतर होगा, वोल्टेज की समस्या में कमी आएगी तथा उपभोक्ताओं को निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
अधिकारीगण रहे उपस्थित




इस अवसर पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें—
श्री शिरीष सेलेट (कार्यपालक निदेशक, संचा./संधा, राजनांदगांव क्षेत्र)
श्री एम. जामुलकर (कार्यपालक निदेशक, प्रोजेक्ट)
श्री शंकेश्वर कंवर (अधीक्षण अभियंता, राजनांदगांव वृत्त)
श्री ए. के. रामटेके (कार्यपालन अभियंता, मोहला संभाग)
श्री एम. के. साहू (कार्यपालन अभियंता, प्रोजेक्ट)
श्री ए. डी. टंडन (कार्यपालन अभियंता, STM डिवीजन, राजनांदगांव)
श्री बी. कुर्रे (सहायक अभियंता, अंबागढ़ चौकी)
श्रीमती श्वेता वर्मा (सहायक अभियंता, प्रोजेक्ट)
श्री दिलीप सोनी (सहायक अभियंता, STM)
सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के जनप्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इनमें—
श्री दिलीप वर्मा (जिला भाजपा अध्यक्ष)
श्री अनिल माणिकपुरी (नगर पंचायत अध्यक्ष)
श्री गुलाब गोस्वामी (प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सह कार्यालय प्रभारी)
श्री राजेश सिंगी (जिला प्रवक्ता, भाजपा)
श्री पवन गुप्ता (नगर पंचायत उपाध्यक्ष)
श्री विनोद डहरिया (पार्षद)
श्री ढाल सिंह कौशिक (मंडल महामंत्री)
श्री देव कुम्भकार (मंडल महामंत्री)
श्री दिलीप कुम्भकार (पार्षद)
उपस्थित रहे।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास एवं नागरिकों को बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है।
चौकी से गजेन्द्र मंडावी की रिपोर्ट