कुसुमकसागुजरातगुण्डरदेहीगौरेलाछत्तीसगढ़
भारतीय महिला फुटबाल टीम की डिफेंडर जीत के बाद पहुंची बालोद


सपना और जुनुन हो तो मंजिल जरुर मिल जाती है
बालोद,, थाईलैंड में आयोजित महिला फुटबाल एशियन कप
2026 क्वालिफाई के शानदार प्रदर्शन के बाद अपने गृह नगर बालोद पहुंची तो उत्सव जैसा महौल था उनके स्वागत में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनता ने घर पहुंचकर उनका स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना व बड़ो से आशीर्वाद लेकर अपने दृढ़ निश्चय के इस बेहतरीन पल व प्रयास को एक मिसाल देने अपने इस खेल के बेहतरीन पल को और भी बेहतरीन बनाने प्रयासरत रहने बात कही किरण ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा की अगर आपके पास एक सपना और जुनुन और हौसला है तो सफलता जरूर मिलेगी पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने खुशी व प्रसन्नता व्यक्त की व कहा की 23वर्ष बाद भारतीय महिला फुटबाल टिम ने एशियन कप 2026के लिए क्वालीफाई किया और खुद उस टिम का हिस्सा बने