BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
कांकेरगुजरातगौरेलाचिखलाकसाछत्तीसगढ़

सट्टा किंग उमेश्वर निषाद जेल की सलाखों पर


श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के आदेश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के निर्देश पर एवं श्री देवांश राठौर एसडीओपी बालोद के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना लोहारा में अवैध सट्टा पर दिनांक 1.7.25 को कार्यवाही किया गया जिसमें लोहार के उमेश्वर निषाद को मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक काले रंग का कीपैड मोबाइल कीमती ₹500,दो नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक नग डॉट पेन व नगदी रकम 7650,कुळ रकम 8150/00 रूपये आरोपी के विरुद्ध थाना लोहारा में अपराध क्रमांक =91/2025 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में बालोद जेल भेजा गया है।।।
नाम आरोपी=उमेश्वर निषाद पिता स्वर्गीय अशोक निषाद उम्र 44 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 राजापारा थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद ।

Back to top button
error: Content is protected !!