BREAKING
पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. विधायक मंडावी के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति डी एन टी के छात्र और शिक्षक का 'प्रेरणा कार्यक्रम' के तहत अहमदाबाद के लिए चयन - दल रवाना डी एन टी में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषितशत प्रतिशत रहा परीक्षाफल*
डौंडीडौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोदभिलाई

भाजपा की सरकार प्रदेश को शराब के नशे में डुबाना चाहती है पार्षद राजेन्द्र निषाद

*डौंडीलोहारा वार्ड क्रमांक 14पार्षद राजेन्द्र निषाद ने कहा की छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पुरे प्रदेश को नशे का आदि बनाना चाहती है यही कारण है की चुनाव से पहले तक शराब बंदी को लेकर आंदोलन करने वाली भाजपा प्रदेश में एक भी शराब दुकान को बंद नही कर सकी किंतु 67नये दुकान खोलने की घोषणा भाजपा सरकार के द्वारा की गई है और यह भी अप्रैल 2025में प्रारंभ हो जाएगा इससे स्पष्ट है की भाजपा की निति महतारी वंदन के नाम पर 1हजार रुपय बाटकर लोगों को उसके घरों की जमा पूंजी को शराब का आदि बनाकर उनके घरों को बिकवाने का कार्य करेगीऔर भाजपा सरकार में जहां एक ओर अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है प्रदेश की कानून व्यवस्था पुरी तरह लचर दिखाई दे रही है व कानून व्यवस्था संभाल नही पा रही है ऐसे में शराब दुकानों का बढ़ाया जाना प्रदेश की गरीब जनता पर कुठराघात है पूर्व में कांग्रेस की सरकार जहां गांव गरीब और किसानों की चिंता करती है आज वही आज भाजपा की पूंजीवादी सरकार सिर्फ अपनी कमाई की चिंता कर रही है लोगों को 1हजार बांटकर उनकी जेबों से 10हजार रुपए निकालने का काम यह भाजपा सरकार कर रही है जहां कांग्रेस सरकार ने गरीबों के बच्चों के लिए उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्वामी विवेकानंद विद्यालय खोले किसानों का कर्ज माफी,धान खरीदी में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी ये छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक उपलब्धि है

Back to top button
error: Content is protected !!