BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
छत्तीसगढ़छुरियांडोंगरगढ़डौंडीलोहारा

जल जीवन मिशन से लोगों को नही मिल रही राहत,पानी टंकी बनी शो पीस

जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी परिवारों के घर शुद्ध पेयजल पहुचाए जाने पानी टंकी का निर्माण व नल कनेक्शन लगाया गया है लेकिन समय अवधि बीत जाने के पश्चात भी हकीकत में लोगों को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ो रुपयों की लागत से पानी टंकी का निर्माण तो कर दिया है लेकिन पानी टंकी में पानी की व्यवस्था करने की दिशा में कोई सार्थक कदम अब तक नही उठाया गया है योजना को पुरा करने के नाम पर कही भी बोर खनन का कार्य कर दिया गया जिसके कारण बोर से पानी के स्थान पर सिर्फ हवा निकल रही है वर्तमान मार्च माह के प्रारंभिक दिनों में ही पड़ रही तेज गर्मी के कारण गांव के तालाब एवं बोर पंप भी सूखने लगे है ग्रामीणों को पेयजल के साथ निस्तारी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत अंडी के सरपंच संथोष चोपड़ा ने कहा की अंडी में करोड़ो की राशि की लागत से पानी टंकी का निर्माण पुरा धर्राशाही हो गया है चार सालों में यह पानी टंकी शो पीस बनकर जर्जर स्थिति मे हो गया है व पानी टंकी का कालम धरसा जमीन पर निर्माण होने से आधा अधुरी में ही टूट कर गिरने लगी है आज स्थिति ऐसी है की अंडी में पानी की कमी को लेकर एक दूसरे से झगड़ने लगे है अंडी सरपंच ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ग्राम जनता के हित में जल जीवन मिशन प्रारंभ तो किया गया लेकिन स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार लोगों द्वारा योजना को मूर्त रुप देने के बजाय सिर्फ निर्माण कार्य को आनन कानन में निपटाने के लिए किए गए कार्यो के चलते जमीन स्तर पर आम जनता को सार्थक लाभ आज तक नही मिल पाया है वही करोड़ो रुपयों की लागत से बनाई गई पानी टंकी सिर्फ शो पीस बनकर रह गया है अनेक ग्रामों में पानी टंकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते रहे है वही पाइप लाइन विस्तार कार्य पूर्ण होने के पश्चात भी खोदे गए गड्डो को समय पर समतल नही किज जाने तथा अब तक योजना का कोई सार्थक लाभ नही मिलने से ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश के स्वर उभरने लगे है

Back to top button
error: Content is protected !!