आत्मानंद स्कुल का रोड दुर्घटना को दे रहा अंजान


डौंडीलोहारा नगर पंचायत के पीछे आत्मानंद स्कुल का रोड जो मेनरोड से आत्मानंद स्कुल तक पुरी तरह जर्जर हो गया है ठेकेदार द्वारा बनाया गया सी सी रोड जो बनने के कुछ महिने बाद एक ही बरसात में पुरी तरह धराशाही हो गया व इसी सी सी रोड में हाइवा से गिधाली प्लांट की लाल मिट्टी डस्ट को आत्मानंद स्कुल के नीचे डालने से बार बार हजारों टन मिट्टी डालने व बड़ी हाइवा गाड़ी चलने के कारण इस रोड की जर्जर स्थिति हो गई पर नगर पंचायत के किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नही ली व इसी सी सी रोड को बनाने में नाली निर्माण में लगे लोहे की छड़ को ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया जिससे छड़ के निकली हुई स्थिति में अनेक बार स्कुल बच्चों को परेशानी का कारण बनी व हाल में एक युवक द्वारा मोटर साइकिल से गिरने के बाद सर पर गहरी चोट लगी पर वार्ड के शिक्षको द्वारा बार बार नगर पंचायत को अवगत कराने पर भी कोई पहल नही हुई जिससे वार्ड के लोगों में काफी नाराजगी दिखी,,वार्ड के शिक्षकों द्वारा खूब पहल कर लोहे की राड को काट काट कर अपनी मानवता का मिसाल दिया पर दुर्भाग्य है की जनप्रतिनिधियों के कान में जू तक नही रेंगी*