छत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोदभिलाई

पार्षद रेवती कोलियारे ने पानी की समस्यायों से निजात पाने बोरों की पाइप व्यवस्था को दुरुस्त कराया

डौंडीलोहारा भाजपा पार्षद रेवती कोलियारे ने वार्ड की समस्यायों को देखते वार्ड के निवासियों को अवगत कराया था की चुनाव जीतने व पद के आसीन होने पर आप लोगों की हर समस्याओं को हल किया जाएगा व शासन के योजना के अंतर्गत समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा इसी परिप्रेक्ष्य में रेवती कोलियारे वार्ड क्रमांक 9की पार्षद ने वार्ड में पानी की समस्यायों को देखते बोर के पाइप व्यवस्था को सम्मुख खड़ी होकर कार्य को करवाया जिससे वार्ड अब पानी की किल्लत से निजात मिलेगी

Back to top button
error: Content is protected !!