BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
News

वानांचल ग्राम रेगाडबरी,,मंगचुआ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

वनांचल ग्राम रेंगाडबरी, मंगचुवा के खिलाड़ियो ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ का नाम किया रोशन

7वां राष्ट्रीय मास्टर्स गेम-2025, राउरकेला मे छत्तीसगढ को तीरंदाजी खेल मे मिला 3गोल्ड, 1सिल्वर

7 वां मास्टर नैशनल गेम ओड़िशा के बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता राउरकेला में दिनांक 6 से 9 मार्च कों मास्टर नैशनल गेम ओड़िशा के तहत सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी खेल में छत्तीसगढ़ के ओर से बालोद जिला के वनांचल ग्राम निवासी रेंगाडबरी, मंगचुवा के खिलाडियो ने भाग लिए जिसमे रिकर्व राउंड में अजेंद्र टाडेकर ने सिल्वर मेडल एवं इंडियन राउंड में योगेश कोर्राम को स्वर्ण पदक मैडल प्राप्त हुआ हैं।

कोच हिरू साहू के मार्गदर्शन से तीरंदाजी खेल का अभ्यास करते हुए, अजेंद्र टाडेकर ने 6वां राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त थे, इस वर्ष सिल्वर से ही संतोष होना पड़ा। वही योगेश कोर्राम वन खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभागी था जिनने सतत प्रयास से राउरकेला(उडीसा) मे आयोजित 7वां राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक का निशाना साधा।

इस अवसर पर इनके परिवार जन, मित्र, स्टाॅफ, सहयोगी ने बधाई शुभकामनाए दिए।

छत्तीसगढ मे तीरंदाजी खेल को सतत बढाने के प्रयासरत शुभचिंतको ने इसे गौरव का पल बताया और बालोद के गांव गांव, घर घर से तीरंदाज तैयार कर राज्य व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर हमेशा छत्तीसगढ को गौरवान्वित करने शुभकामनाए दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!