पार्षद राजेन्द्र निषाद ने वार्ड के मूलभूत सुविधाओं को दूर करने का आश्वासन दिया वार्ड वासियों को


डौंडीलोहारा,,,नगर पंचायत डौंडीलोहारा में वार्ड क्रमांक 14में कांग्रेस समर्थित व कांग्रेस के युवा नेता राजेन्द्र निषाद ने वार्ड वासियों को वार्ड के मुलभुत सुविधाएं दिलाने व वार्ड की समस्यायों को दूर करने की बात कही इसमें सी सी रोड निर्माण देवार पारा में,,पक्की नाली निर्माण देवार पारा,पुराना बस स्टैड में शौचालय निर्माण,राम नगर में नाली निर्माण,भरकापारा में महिलाओं के नहाने के लिए ब्राऊड्री निर्माण,सफाई व स्वच्छ जल की व्यवस्था, प्रत्येक बिजली पोल मरकरी लाइट की व्यवस्था, सर्वप्रथम प्राथमिकता नाली सफाई पर,,50साल पूर्व से बसे देवार अनुसुचित जनजाति को भुमि तथा आवासिय योजना का लाभ दिलाना,,लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के खेल के लिए बेहतरीन मैदान को सफाई व खेल मैदान को सुंदर बनाना,,, पार्षद राजेन्द्र निषाद ने चुनाव जीतने के बाद वार्ड क्रमांक 14में रामनगर की नालियों को सफाई कराने मे तत्परता दिखाई व जे सी बी लगाकर वार्ड में सफाई कराया जिससे वार्ड के लोगों में इस पार्षद के प्रति विश्वास जागा व वार्ड वासियों ने भुरि भुरि प्रशंसा की