व्यापारी संघ चुनाव में व्यापारी एकता पैनल का पल्ला भारी..! 7 में 6 पद पर व्यापारी एकता पैनल का कब्जा एक पद के लिए होगा चुनाव 19 दिसम्बर को..

व्यापारी संघ चुनाव में व्यापारी एकता पैनल का पल्ला भारी..! 7 में 6 पद पर व्यापारी एकता पैनल का कब्जा एक पद के लिए होगा चुनाव 19 दिसम्बर को..
दल्ली राजहरा-
दल्ली राजहरा में व्यापारी संघ चुनाव 19 दिसंबर को हो रहा है गुरुनानक स्कूल हाल में | व्यापारी संघ चुनाव में गोविन्द वाधवानी के व्यापारी एकता पैनल के 7 में से 6 प्रत्यासी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है जिसमे महामंत्री पद के लिए संदीप गोगड़, कोषाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, कनिष्ठा उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, संगठन मंत्री अमित जायसवाल व मंत्री आलोक जैन निर्विरोध जीत चुके है ये सभी व्यापारी एकता पैनल से है सिर्फ व्यापारी संघ अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है जिसमे गोविन्द वाधवानी व तरुण खटवानी के बीच चुनाव 19 दिसंबर को रखा गया है | पूर्व में गोविन्द वाधवानी दल्ली राजहरा विकास के लिये बहुत से आंदोलन व प्रदर्शन किए थे | गोविन्द वाधवानी सामाजिक कार्यो में व व्यापारियों की समस्याओं हमेशा खड़े रहते हुवे देखे गये है ! गोविन्द वाधवानी वर्तमान में ही व्यापारी संघ के अध्यक्ष थे व सिंधी समाज के अध्यक्ष है व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष थे | दूसरी तरफ तरुण खटवानी अनाज किराना व्यापारी के अध्यक्ष है |