कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार चिखलाकसा सेक्टर के अंतर्गत आड़ेझार पंचायत मे मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार चिखलाकसा सेक्टर के अंतर्गत आड़ेझार पंचायत मे मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया।
चिखलाकसा:-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दीप प्रज्वलन ओर कलश के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा और अधिक सख्या मे शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत डौण्डी विकासखंड के अंतर्गत चिखलाकसा सेक्टर की सुपरवाइजर और आगंनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर व दीप प्रज्वलन के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील गई जिसमें चिखलाकसा सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती सरोज सहारे एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता मधु, भुनेश्वरी, भगवती, संतोषी, मनीषा एवं आम नागरिक शामिल हुए।