News
बालोद जिले के सबसे बड़े रास गरबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुवे कुछ लोग कर रहे मौहोल खराब – गोविन्द वाधवानी

बालोद जिले के सबसे बड़े रास गरबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुवे कुछ लोग कर रहे मौहोल खराब – गोविन्द वाधवानी
दल्ली राजहरा-
दल्ली राजहरा में RYWA ग्रुप द्वारा बालोद जिले का सबसे बड़ा गरबा का आयोजन किया गया है इस गरबा कार्यक्रम में छोटे से ले कर बड़े तक के लोगो ने भाग लिया है पूरा दल्ली राजहरा गरबा मय हो गया है पूरे राजहरा वासियों के लिए लोकप्रिय आयोजन बन गया है इस गरबे का सब लुप्त उठा रहे है |
जानकारी अनुसार इस भव्य रास गरबे का आयोजन को कुछ लोगो द्वारा बदनाम करने की साजिश की जा रही है ! व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी द्वारा कहा गया कि राजहरा के लिए बहुत बड़ा आयोजन है लेकिन कुछ लोगो द्वारा यह आयोजन को बदनाम किया जा रहा है |