पुराना बाजार दल्लीराजहरा के जर्जर रोड जहां लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिसका पुनः र्निर्माणधीन हेतु छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ,बेरोजगार युवा संघ (छ. मु. मो.) के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन दिया गया। व जर्जर रोड को पुनः बनाने हेतु आश्वस्त किया गया।