News

नगर पंचायत चिखलाकसा में सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान।

नगर पंचायत चिखलाकसा में सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान।


चिखलाकसा:–


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को नगर पंचायत चिखलाकसा में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया और नगर पंचायत के अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और कर्मियों द्वारा स्वच्छता का संकल्प लिया गया।नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया।

महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।

महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया।

अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।

मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।



हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।

मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा।

सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यास्थल से शुरूआत कररूँगा।

मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।

इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा।

मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा ।

वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

अब्दुल इब्राहिम सैयद ने कहा की जब हम स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तब हमारा देश
स्वच्छ बनेगा पर्यावरण का संतुलन बनेगा । इस दौरान नगर
अरविंदनाथ योगी( मुख्य नगर पंचायत अधिकारी),राकेश कुमार पाठक(उप अभियंता),नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भिखी मसिया,उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद,ताराचंद पाथोडे,राजू रावटे,भरत भाई पटेल,विजय डरसेना,तिहारु राम आर्य,विमल जैन, सुनिता गुप्ता,नूतन दास,कुंती देवांगन,संगीता साहू, लीला डरसेना सन्नी चौधरी( सफाई दरोगा)व नगर पंचायत के सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!