News

अनुशासनहीनता पर युवा कांग्रेस सख्त , प्रदेश नेतृत्व ने जारी किया कारण बताओ नोटिस।

अनुशासनहीनता पर युवा कांग्रेस सख्त , प्रदेश नेतृत्व ने जारी किया कारण बताओ नोटिस।

दल्लीराजहरा :-

शहर में चर्चा का विषय है कि हाल ही में युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नियुक्त हुए युवक आयान एहमद के द्वारा लगातार अनुशासनहीनता , जिसमे उनके द्वारा कांग्रेस के ही ब्लॉक बूथ अध्यक्ष पर हमला किया गया था , पर अब जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे से चर्चा उपरांत राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा एवम प्रदेश प्रभारी डॉ पालक वर्मा ने संगठनात्मक कार्यवाही कर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही क्यों न कि जाए इसकी जानकारी 48 घंटों में मांगी है ।
प्राप्त खबरों के अनुसार ये घटना उस वक़्त हुई जब ओपन एयर थिएटर में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया था और अंदर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक एवम कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया उपस्थित थी ,वहीं बाहर आयान एहमद द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।


पार्टी नेताओं का कहना है कि संगठनात्मक तौर पर ये कृत्य पूर्ण रूप से अनुशासनहीनता है , जिसपर अब युवा कांग्रेस नेतृत्व सख्त है ।

इन कृत्यों से निश्चित ही विरोध में सत्ता का सुख भोगने की चाह रखने वाले भाजपाई खुश है और अंतरकलह का फायदा पूर्ण रूप से भाजपा को मिलने की बात कह रहे हैं।


विधानसभा चुनाव सर पर हैं और ऐसे में कांग्रेस के अंदर ही इस प्रकार की कलह का खामियाजा कहीं पार्टी को अपने मतदाता गंवा कर न चुकाना पड़ जाए ।

Back to top button
error: Content is protected !!