News

मुख्य महाप्रबंधक खदान से डीएवी स्कूल के बच्चों के मानसिक प्रताड़ना से संबंधित 11-09-2023 को की गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही का न होना, राजहरा के पालको और बच्चों के लिए चिंता का विषय , सांसद प्रतिनिधि :-मुश्ताक अहमद

दल्लीराजहरा:-


आज राजहरा खदान समूह के सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज एक स्मरण पत्र
मुख्य महाप्रबंधक (खदान) /
चैयरमेन, एल.एम.सी. कमेटी
डी.ए.व्ही. इस्पात सीनि सेके. पब्लिक स्कूल राजहरा माइंस को दिया और ईसकी प्रतिलिपि अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा को भी दिया गया।और ईस स्मरण पत्र से उनको बताया गया है कि डी.ए.व्ही. स्कूल प्रबंधन एवं बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा बच्चों से दबाव पूर्वक फीस जमा करने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा प्रवेश पत्र प्रदान नहीं करने व परीक्षा से वंचित रखने की शिकायत एवं ठेका श्रमिकों के बच्चे एवं गैर बी.एस.पी. बच्चों से फीस नहीं
लिये जाने पर कार्यवाही किये जाने के संबंध में स्मरण हमारे द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 09.09.2023 एवं 11.09.2023 को दिया गया था किंतु आज दिनांक उसपर किसी भी तरह की कार्यवाही का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है और शिकायत कर्ता को ईसकी किसी भी तरह की जानकारी न देना निराशाजनक है।


विदित हो कि डी.ए.व्ही. स्कूल प्रबंधन एवं बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा बच्चों की फीस को
लेकर उन्हें प्रताड़ित किये जाने के संबंध में हमने आपके समक्ष उपरोक्त संदर्भित तिथियों में पत्र प्रेषित किये थे। किन्तु उक्त पत्रों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। तत्संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, डौण्डी द्वारा दिनांक 12.09.2023 को एक बैठक आयोजित की गई थी, किन्तु इस बैठक को अपरिहार्य कारणों से आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। किन्तु उसके बाद अब तक कोई
बैठक नहीं हुई है।

और इस पर अब तक क्या कार्यवाही की गई है, इससे हमें अवगत भी नहीं कराया गया है। जो कि बहुत ही निराशाजनक है। आज लगभग 13 दिन बीत जाने के बाद भी इतने संवेदनशील मुद्दे पर किसी प्रकार की कार्यवाही का न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही एल.एम.सी. चेयनमेन महोदय से आग्रह है कि जिस दिन बच्चों से फीस जमा कराने के संबंध में दबाव पूर्वक बच्चों से स्कूल में
आवेदन लिखाया गया था, उस दिन का स्कूल का सीसी टीवी फुटेज सुरक्षित रखवाने का कष्ट करें। और जिन पालको ने आपको लिखित शिकायत की है उसपर तत्काल कड़ी कार्यवाही करें जिससे उन पालको को यह विश्वास हो कि अगर स्कूल प्रबंधन द्वारा हमारे बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है तो उनपर उचित कार्यवाही की जावेगी। किंतु बीएसपी प्रबंधन की स्कूल के बच्चों और पीड़ित पालको की समस्याओं पर गंभीर नहीं दिख रही जो राजहरा नगर के बच्चों और पालको के लिए चिंता का विषय है।


अतः हम इस स्मरण पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहते हैं कि अविलम्ब इस
मुद्दे पर बैठक आयोजित कर सभी समस्याओं का समाधान करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाये। और एक उदाहरण प्रस्तुत किया जावे कि स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम और बाल संरक्षण अधिकारों का नियमत पालन हो सकें।
मुश्ताक अहमद
सांसद प्रतिनिधि राजहरा खदान समूह

Back to top button
error: Content is protected !!