News

देवलाल ठाकुर को डोंडी लोहारा भाजपा का विधानसभा प्रत्यासी बनाये जाने पर कार्यकताओं में खुशी की लहर…

देवलाल ठाकुर को डोंडी लोहारा भाजपा का विधानसभा प्रत्यासी बनाये जाने पर कार्यकताओं में खुशी की लहर…

बालोद-

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ले कर भाजपा के 21 विधानसभा में प्रत्याशी की सूची जारी हुई जिसमें डोंडी लोहारा से प्रबल व प्रमुख चहेरा देवलाल ठाकुर को प्रत्यासी बनाया गया है देवलाल ठाकुर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता भी है माना जाता है कि डोंडी लोहारा के प्रमुख चहरे में एक देवलाल ठाकुर भी है छेत्र में उनकी एक अलग ही पहचान है लोगो से मिलनसार माने जाने वाले नेता में से एक है अब देखना ये भी है कि कांग्रेस किसको अपना प्रत्यासी बनाता है वैसे तो माना जा रहा है कि वर्तमान विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया पुनः प्रत्यासी बना तय माना जा रहा है! अब देखना यह है कि कांग्रेस अपना प्रत्यासी को घोषणा कब करती है ! देवलाल ठाकुर के प्रत्यासी बनाये जाने में भाजपा के कार्यकर्तों में खुशी की लहर है व्हाट्सअप में हजारों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है |

Back to top button
error: Content is protected !!